जाने खूबसूरत नीमराना फोर्ट पैलेस से जुड़ी ये बातें, बनाएं घूमने का प्लान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नीमराना फोर्ट का नाम तो आपने सुना ही होगा। दिल्ली के नजदीक बेस्ट वीकएंड डेस्टिनेशन में से एक है नीमराना। चारो ओर हरियाली से ढका नीमराना पूरे साल यात्रियों को अपनी ओर आकर्षित करता है। जानते हैं इस फोर्ट से जुड़ी कुछ बातें। 

इतिहास

नीमराना किला अलवर जिले के ऐतिहासिक स्थलों में से एक है। हालांकि, अलवर जिले में नीमराना नाम का शहर भी है। वीकेंड के दिनों में आपको इस फोर्ट के अंदर दिल्ली वालों का जमावड़ा दिख ही जाएगा। शानदार, रोमांटिक और मनोरम नजारों से घिरा ये फोर्ट काफी ज्यादा फेमस है। नीमराना में घूमने के लिए ये सबसे अच्छी जगह है। बता दें कि इसे 15वीं शताब्दी में 1464 में बनाया गया था। इस खूबसूरत किले को राजा निमोला मेउ ने बनवाया था। आप यहां रॉयल फील का लुफत उठा सकते हैं।

डिजाइन 

10 मंजिला बने इस किले के अंदर कई कमरे हैं। किले को लाल पत्थरों से बनाया है। साथ ही इस किले का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। अगर आप इतिहास के बारे में जानना पसंद करते हैं तो इस किले को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसकी संरचना काफी मजबूत है। 

खास बात 

दिल्ली-जयपुर के रास्ते में आने वाला नीमराना फोर्ट राजधानी से 122 किलोमीटर की दूरी पर है। आप यहां जिप लाइनिंग का लुफ्त उठा सकते हैं। आप यहां स्पा थेरेपी और स्विमिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

सही समय, महीना और कैसे पहुंचे 

इस किले को अगर आप एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो आप अभी जा सकते हैं। क्योंकि यहां घूमने के लिए सबसे अच्छा मौसम अक्टूबर से मार्च तक का है। इस दौरान यहां का मौसम बहुत अच्छा होता है। साथ ही फोर्ट देखने का समय सुबग 9 बजे से 3 बजे तक होता है। आप यहां ट्रेन या फिर रोड ट्रिप करते हुए पहुंच सकते हैं।