बांदा। मंगलवार को यातायात माह के 22 वंे दिन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के पथ प्रदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी यातायात श्री आरके सिंह व यातायात प्रभारी एमएस शुक्ल की उपस्थिति में बांदा शहर के आदर्श बजरंग इंटर कालेज के एनसीसी के छात्रों को यातायात नियमों के बारे में विधिवत जागरूक किया गया तथा यातायात रोड साइन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित किया गया इस अवसर पर परिवहन विभाग के आरटीओ श्री शिव कुमार मिश्र व शिक्षा विभाग के मंडल समन्वयक, डा. पीयूष मिश्र एवं प्रधानाचार्य श्री मिथिलेश पांडेय तथा एनसीसी के चीफ आफिसर मंगल प्रसाद उपस्थित रहे जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों को रोड साइन से संबंधित पंपलेट भी वितरित किए गए इस अवसर पर एनसीसी के लगभग 400 छात्र लाभान्वित हुए ।
शिविर में एनसीसी छात्रों को दी गई यातायात नियमों की जानकारियां
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क