देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता, बीते 24 घंटे में 10 हजार नए मामले आए सामने

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली : देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार  549 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 488 लोगों की जान चल गई। इस दैरान 9 हजार 868 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, इसके साथ ही देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की संख्या 3,39,77,830 तक पहुंच गई है। हालांकि, एक्टिव केस की संख्या अब भी 1 लाख दस हजार से ज्यादा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या 1,10,133 पर पहुंच गई है। गुरुवार को सामने आए आंकड़े में एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख दस हजार से कम थी, लेकिन शुक्रवार को नए मामलों में थोड़ा-सा उछाल देखने को मिला है। देश में कुल मृतकों की संख्या की बात करें तो यह 4,59,237 हो गई है। वहीं, देश में अब तक कुल 120.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रे 98.33 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से अधिकतम है।

पिछले 9 दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो मृत्यु दर में 121 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह आंकड़ा बढ़कर 437 तक पहुंच गया। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जताते हुए इसमें तेजी लाने की अपील की है। चिट्ठी में कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों में बंगाल सहित कई राज्यों में संक्रमण दर बढ़ रही है।  स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने पत्र में लिखा कि टेस्टिंग ठीक से नहीं की गई तो लोगों में संक्रमण फैलने का सही अनुमान लगाना मुश्किल होगा। उन्होंने बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव स्वरूप निगम को पत्र लिखकर कहा कि जून 2021 तक रोजाना औसतन 67,644 टेस्ट किए जा रहे थे लेकिन इन्हें अब घटाकर 22 नवंबर तक 38,600 टेस्ट कर दिया गया है।