दिल्ली-NCR में तेज बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह तेज बारिश होने से लोगों को उमस से राहत मिली है। सुबह करीब 11.30 बजे शुरू हुई तेज बारिश से गाजियाबाद और दिल्ली के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है।

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में परिवर्तन की संभावना पहले ही जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार आज से तीन दिन तक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होगी। इससे लोगों को सूरज की तेज तपिश से राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, उमस का स्तर अधिक होने की वजह से थोड़ी परेशानी बनी रहेगी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक अधिक 35.2 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में हवा में नमी का स्तर 59 से 86 फीसदी दर्ज किया गया। विभाग ने गुरुवार के लिए हल्की बारिश की संभावना जताई थी, लेकिन इसके विपरित सुबह से ही सूरज के तल्ख तेवरों के कारण लोगों को गर्मी से बुरा हाल रहा। दिनभर चिलचिलाती धूप के कारण लोग छांव का सहारा ढूंढते रहे।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में दिल्ली में बादल छाए रहने के साथ कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इस कड़ी में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है। इसके अगले दो दिनों में भी लगातार बारिश की संभावना बनी हुई है। 

दिल्ली-एनसीआर की हवा बृहस्पतिवार को संतोषजनक श्रेणी में दर्ज की गई है। अगले 24 घंटे में बारिश होने की स्थिति में हवा की गुणवत्ता में हल्का सुधार होन की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) के मुताबिक, दिल्ली का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 84 दर्ज किया गया। इसके अलावा फरीदाबाद का 93, गाजियाबाद का 94, ग्रेटर नोएडा का 98, गुरुग्राम का 77 व नोएडा का 82 एक्यूआई रहा। 

सफर इंडिया के मुताबिक, शुक्रवार से हवा की दिशा पश्चिम की ओर हो जाएगी। अगले तीन दिनों तक हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि, आगामी दिनों में पराली का धुआं दिल्ली की हवा को बिगाड़ सकता है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 79 व पीएम 2.5 का स्तर 32 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर दर्ज किया गया।