बांदा। करहिया गांव में बेटे ने माता-पिता की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की वजह पैसों को लेकर विवाद बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी पुत्र की तलाश कर रही है। करहिया गांव निवासी मइयादीन (78) बाल विकास परियोजना अधिकारी थे। 2003 में सेवानिवृत्त हो गए थे। गुरुवार की रात को पुत्र ने पिता मइयादीन और अपनी मां रामकली (65) की सोते समय गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों शव अलग अलग चारपाई में पड़े थे। घटना अंजाम देकर बेटा फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि दोनों के शरीर पर चोट के निसान नहीं हैं। मुंह से खून निकल रहा है। डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य एकत्र किए। कोतवाली देहात प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी पुत्र की तलाश की जा रही है।
बेटे ने सो रहे माता पिता की गला घोंटकर की हत्या, मुुंह से निकल रहा था खून
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क