पार्टनर, दोस्तों या परिवार संग जाएं इन जगहों पर घूमने

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

घूमने के शौकीन लोगों के लिए वैसे तो दुनिया में कई पर्यटन स्थल हैं, लेकिन बात जब भारत की आती है तो यहां के पर्यटन स्थल हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। इसलिए हर साल यहां काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। भारत में हिल स्टेशन से लेकर कई ऐतिहासिक जगह हैं, जहां जाकर लोग घूमते-फिरते हैं, वहां के खाने का स्वाद लेते हैं और काफी कुछ जानकारी भी एकत्रित करते हैं। हालांकि, घूमने जाने वाले लोग कई अलग-अलग तरीके के होते है। कई ऐसे होते हैं, जो अकेले घूमना पसंद करते हैं, कई ऐसे होते हैं जो अपने दोस्तों संग जाना चाहते हैं, तो वहीं कई लोग अपने पार्टनर या परिवार संंग नई-नई जगहों पर जाना पसद करते हैं। अगर आप भी इन्हींं में से हैंं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ बेस्ट जगह लेकर आए हैं। तो चलिए आपको इन जगहों के बारे मे बताते है।

हिमाचल प्रदेश के भुंतर का बना सकते हैं प्लान

हर साल हिमाचल प्रदेश में स्थित भुंतर कुल्लू जिले में स्थित है और ये जगह व्यास और पार्वती नदी के किनारे पर बसी है। यहां घूमने के लिए कई पर्यटन स्थल हैं और साथ ही यहां एक एयरपोर्ट भी है, जो आपको मणिकर्ण और मनाली से जोड़ता है।

कोल्लम जा सकते हैं आप

केरल में स्थित कोल्लम आप अपने दोस्तों, परिवार, पार्टनर या फिर अकेले भी जा सकते हैं। यहां आप नदियां-झरने, मैदान, ऊंची पहाड़ियां, अष्टमुदी झील समत कई अन्य लुभावनी जगह मिल जाएंगी।

उत्तराखंड के नैनीताल जा सकते हैं

उत्तराखंड मे स्थित नैनीताल में आप नौकायन, पुराने मंदिर, विरासत भवन और नौका विहार का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां नैनी पीक, स्नो व्यू प्वाइंट और नैनी झील घूमने के लिए जा सकते हैं।

शिमला कर रहा है आपका इंतजार

हर साल काफी संख्या में शिमला घूमने के लिए लोग यहा पहुंचते हैं। यहां आप कुफरी, चैल, नारकंडा, मॉल रोड जैसी जगहो पर घूमने के साथ ही कई तरह के एडवेंचर, बर्फबारी, याक की सवारी और घुड़सवारी जैसी चीजें भी कर सकते हैं।