" वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित हृदय की देखभाल विषय पर आनलाइन संगोष्ठी में म्यूजिक थेरेपिस्ट घनश्याम तिवारी का व्याख्यान "

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

विश्व हृदय दिवस पर वसुंधरा फाउंडेशन द्वारा "हृदय की देखभाल" विषय पर एक आनलाइन विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।श्रीमती संगीता श्रीवास्तव द्वारा सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि वसुंधरा फाउंडेशन लखनऊ द्वारा आजादी की 75वी वर्षगांठ के महोत्सव पर साल भर होने वाले कार्यक्रमों की श्रंखला मे भगत सिंह की जयंती २८ सितम्बर से दि 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती तक पूरे पखवाड़े,समाज को दिशा देने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 

कोरबा ( छत्तीसगढ़ ) के म्यूजिक थेरेपिस्ट श्री घनश्याम तिवारी जी ने कोरबा से जुडकर म्युजिक थेरेपी से उपचार के विषय मे उत्कृष्ट जानकारी प्रदान की।उन्होंने बताया कि शास्त्रीय संगीत के सुर एवं शरीर के पंचभूत तत्वों मे अद्भुत सामंजस्य है। उन्होंने कहा कि संगीत के माध्यम से उपचार मे आयुर्वेद के तीन प्रमुख दोषों कफ, वायु और पित्त के निराकरण के लिए इलाज किया जाता है।श्री तिवारी ने कहा कि यह सहयोगी पद्धति है और दवाओं के साथ चलती है। मनुष्य जब तक पूर्णतः स्वस्थ न हो जाए दवाई बन्द नही करनी चाहिए। 

डा ममता श्रीवास्तव (सरूनाथ) ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए लिए शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सक्रिय रहने के लिए कहा। श्री बृजेश शुक्ला ने नियमित दिनचर्या और संतुलित आहार की आवश्यकता रेखांकित की। 

गोष्ठी मे अवधेश शुक्ला, आर बी चौधरी, कमलेश पांडे, सूर्य प्रकाश सिंह, उमेश कुमार सिंह, चंद्र भाल तिवारी आदि की सक्रिय भागीदारी रही। वसुंधरा फाउंडेशन की सचिव श्रीमती मीनू श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट किया।


मीनू श्रीवास्तव

सचिव

वसुंधरा फाउंडेशन