गोंडा । सोमवार को जिला पंचायत सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु जिला योजना समिति की बैठक सांसद कैसरगंज श्री बृजभूषण शरण सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें समिति द्वारा 451 करोड़ रूपए का परिव्यय अनुमोदित किया गया।समिति की बैठक में विभागवार प्रस्तावित परिव्यय पर विस्तृत चर्चा तथा विभागीय योजनाओं की समीक्षा के उपरान्त समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया। जिला योजना समिति की बैठक में 41 विभागों के लिए 45100 लाख रूपए के परिव्यय पर समिति द्वारा अनुमोदन दिया गया ।बैठक में सांसद श्री सिंह द्वारा बताया गया कि विकाखण्ड तरबगंज के ग्राम रेतादल सिंह के पंचायत सचिव द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक लाभार्थी से सुविधाशुल्क की मांग की गई है। इस पर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिए कि आज ही सम्बन्धित पंचायत सचिव को निलम्बित कर दिया जाय। आवासों का लाभ दिए जाने में वरीयता क्रम का विचलन किए जाने की शिकायतों की जांच कराकर वरीयता क्रम से छेड़छाड़ कर मनचाहे लोगों को लाभ देने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक विधायक तरबगंज प्रेम नरायन पाण्डेय, गौरा प्रभात वर्मा, डीएम मार्कण्डेय शाही, एसपी संतोष कुमार मिश्रा, सीडीओ शशांक त्रिपाठी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, सांसद गोण्डा के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, के0के0 श्रीवास्तव, कमरूद्दीन, रंजन शर्मा, आशीष मिश्र, सहित जिला पंचायत सदस्यगण तथा अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला योजना की बैठक सम्पन्न, सुविधा शुल्क मांगने वाले पंचायत सचिव को निलंबित करने के आदेश
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क