'पूर्वांचल रत्न' सम्मान से नवाजे गये अरविन्द कुमार यादव

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

गाजीपुर: जखनियां क्षेत्र के मुडि़यारी ग्राम सभा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अरविन्द कुमार यादव को स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में समाकेतिक प्रसार के लिये 'पूर्वांचल रत्न' सम्मान से सम्मानित किया गया। बता दें कि फेमस पूर्वांचल विकास संस्था द्वारा गाजीपुर स्थित स्टार पैलेस में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो के नौ लोगो को सम्मानित किया।जिसमें अरविन्द कुमार यादव को स्वास्थ्य,शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में अपने जनपद सहित विभिन्न जनपदों में उत्कृष्ट कार्य के लिये करने के लिये 'पूर्वांचल रत्न' सम्मान से नवाजा गया।श्री यादव एक कुशल शोसल एक्टिविस्ट के साथ साथ स्काउट के जिला संगठन आयुक्त भी है।इन्होने स्कूलों में स्काउट प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास,आपातकालीन परिस्थितियों से बचने के उपाय,स्वास्थ्य के नियम,पर्यावरण जागरुकता,हर बच्चे को अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाने को प्रेरित करते हैं।श्री यादव कोविड-19 के प्रथम एवं दूसरे चरण में जागरुकता अभियान चलाकर एवं फेसमास्क बाटकर अपना असाधारण योगदान दे चुके हैं।तत्कालीन समय में जब व्यक्ति एक दूसरे से बात करने से भी डरता था तब इन्होने कोविड-19 से बचने के उपाय सम्बन्धी जरुरी सुरक्षा के उपाय तथा जागरुकता के प्रचार प्रसार में अपनी अहम भूमिका निभा चुके हैं।श्री यादव अपने क्षेत्र ही नही जनपद में एक ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ एवं कुशल व्यक्तित्व इंसान के रुप अपनी पहचान बना चुके हैं।जो आम जन एवं सहकर्मियों के लिये प्रेरणा स्रोत है।