सरयू के छाड़न में नहाने गयीं दो युवतियां डूबी,एक का शव निकाला गया

                                            
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के किर्तूपुर के सामने सरयू के छाड़न में डूब रही युवतियों में तीन को बचाया गया दो डूब गयीं।एक युवती रीना का शव डूबने के स्थान से एक किलोमीटर पूरब खेवसर गांव के कुड़ीया के सामने बृहस्पतिवार को  निकाला गया।बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के किर्तूपुर के सामने सरयू के छाड़न में बुधवार को  जीवितोपुत्रीका के त्यौहार था महिलाएं नहाने गयीं थीं जहाँ महिलाओं ने देखा  पानी में युवतियां डूब रही हैं  युवतियों को डूबते देख हल्ला मचाया  तो ग्रामीण दौड़े आए  और तीन  युवतियों को बचा लिया गया लेकिन दो का पता नहीं चल सका ।अंधेरा होने के कारण सुबह से मल्लाहों के साथ प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पांडेय पहुंच गये अंधेरा होने के कारण रात में कुछ नहीं हो सका बृहस्पतिवार की सुबह मल्लाहों और  एनडीआरएफ के जवानों ने एक युवती रीना15पुत्री रामदेव यादव निवासी फिरंगी टोला खरौनी का शव निकाला गया दुसरी युवती के तलाश में नदी में जारी है।घाट पर ग्रामीणों की भारी भीड़ है ।