दो ट्रैक्टरों की चपेट में आकर बाइक सवार की दर्दनाक मौत

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

सहारनपुर। देहरादून रोड स्थित कस्बा छुटमलपुर में पुराने यूनियन बैंक के सामने बाइक सवार एक युवक दो ट्रैक्टरों के बीच से गुजारना चाहता था जिसकी गिरते ही मौत हो गई। फतेहपुर थाना पुलिस ने मृतक युवक की डैडबाडी पहले सीएचसी फतेहपुर पहुचाई उसके बाद पहचान करने में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक’ बाइक नंबर यूके 08 एके 9041पर सवार एक युवक छुटमलपुर कस्बे से गुजर रहा था, जिसकी दो ट्रैक्टरो के बीच से निकलते हुए बाइक से गिरकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नंबर ट्रेस किया तो एड्रेस मोहित चौहान निवासी महमूदपुर (बहादराबाद) हरिद्वार आया। 

लेकिन बाद में पता चला कि मृतक का नाम अर्जुन पुत्र कंवरपाल निवासी खुर्मपुर थाना बेहट है। प्रत्यक्षदर्शियो का कहना है कि बाइक सवार युवक भी काफी तेजी में था और बाएं तरफ़ आयशर ट्रैक्टर आधा सड़क पर खड़ा था, देहरादून की ओर से भरा हुआ एक दूसरा सोनालिका ट्रैक्टर जा रहा था बाइक सवार युवक इन दोनों ट्रैक्टर के बीच फंसकर कुचला गया। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी हुई है।