सहारनपुर। रेलवे रोड स्थित व्यापार भवन कार्यालय पर सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल महानगर इकाई के तत्वावधान में एक कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों ने वैक्सीन लगवायी।
व्यापार मण्डल के प्रदेश संगठन मंत्री आर.के.मल्होत्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया कि उन्होंने आम जनता को कोविड-19 से बचने के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कराया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के पश्चात 90 प्रतिशत कोविड-19 से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में जिस प्रकार से संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है, उससे तीसरी लहर का खतरा बरकरार है। ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। शिविर में पार्षद पुनीत चौहान, संजय गुप्ता, डी.के.गुप्ता, गुलशन अनेजा, सूरज प्रकाश ठक्कर, नीरज जैन,भरत मिगलानी, पंकज जैन आदि मौजूद रहे।