शारदीय नवरात्रि के अवसर पर गरबा और डांडिया नृत्य ही रही धूम

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

बांदा। बीती रात कलार्पण संस्था के तत्वाधान में नटराज संगीत महाविद्यालय में शारदीय नवरात्रि महोत्सव 2021 का शानदार प्रदर्शन संपन्न हुआ। जिसमें गरबा, डांडिया नृत्य के साथ बुंदेलखंड का जवारा नृत्य कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। दीप प्रज्ज्वलन के साथ देवी जी की महाआरती और बुंदेलखंडी जवारा लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्देशन श्रद्धा निगंम द्वारा किया गया।लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल डांडिया रास,नटराज संगीत महाविद्यालय द्वारा महिषासुर मर्दन,श्रेया आकर्ष इंस्टीटूट द्वारा डांडिया, जूनियर और सीनियर बच्चो द्वारा डांडिया प्रस्तूत किया गया।एक सैकड़ा प्रतिभागियों द्वारा गरबा नृत्य प्रस्तुत हुआ।भव्य उत्सव में जूनियर और सीनियर गरबा क्वीन क्रमशः आराध्या गुप्ता और नेहा कश्यप को प्रदान किया गया।इसके अलावा सीनियर वेशभूषा में शुभी गुप्ता ,शानदार प्रस्तूति में अंजलि श्रीवास्तव ने बाजी मारा।यशी श्रीवास्तव को जूनियर में विशेष पुरस्कार मिला।निर्णायक की भूमिका में अंकिता तिवारी, ज्योति मिश्रा, दिल्ली के लेखराज कोहली,कुमकुम माथुर,आरती सोनी,गीता सोनी,सुषमा  गुप्ता आदि थे। मुख्य अतिथि सरिता द्विवेदी एवम संरक्षक प्रभा गुप्ता का  सम्मान किया गया।लकी ड्रा का आयोजन आकर्षण का केंद्र था।आराध्या गुप्ता,सौम्या सिंह को लकी ड्रा में इनाम मिला। कार्यक्रम का संचालन अम्बे तिवारी, दीनदयाल सोनी, पूरन गोयल एवं सौम्या श्रीवास्तव ने किया 

मुख्य विशिष्ट अतिथि के रूप में आकांक्षा सिंह,कार्यक्रम अधिकारी,मुन्नी गुप्ता,सुमन त्रिपाठी,मनोरमा अग्रवाल, निशा श्रीवास्तव, दिलीप सिंह, देशराज ,नगर क्षेत्रधिकारी एवं संस्था केश्रद्धा निगंम, संतोष पटेल, संजय श्रीवास्तव, शिवप्रकाश सिंह, धनंजय सिंह, उमा पटेल, अंजू दमेले, दीनदयाल सोनी, दिनेश निगम ,शुचि श्रीवास्तव, मनोज कुमार, दीपक स्वर्णकार, रामेश्वर यादव, हरिनारायण मिश्रा, अरिमर्दन सिंह सत्यनरायन, पवन ,छवि गुप्ता आदि उपस्थित थी। सभी का आभार संस्था के महामंत्री धनंजय सिंह ने किया।