जलजमाव को लेकर मोहल्ले और मदरसे के अध्यापकों ने नगर पंचायत के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मऊ जनपद के नगर पंचायत कोपागंज क्षेत्र के दोस्त पुरा मोहल्ले के दारूल कुरान मदरसे के अध्यापकों और मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहां कि पानी के निकासी और जलजमाव से मोहल्ले के लोग लम्बे समय से परेशान हैं। कहां कि पिछले दिनों कई दिनों तक रह-रह हुई बारिश के बाद मोहल्ले के दर्जनों घरों और मदरसे के अन्दर घुसे बारिश की पानी के जमाव के बाद जिला प्रशासन के निर्देश के बाद पंपिंग सेट लगाकर पानी को निकाला गया ।

 बारिश के पानी घुसने के बाद पानी आज भी मदरसे में भरा हुआ है। जिसके कारण मदरसे के बच्चे उपर दूसरे तल पर पढ़ने को मजबूर हैं। मोहल्ले के अध्यापकों का कहना है कि मदरसे के गली में बारिश के पानी के जमाव को लेकर नगर पंचायत प्रशासन को अनेकों बार प्राथना पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की गई। लेकिन पंचायत प्रशासन जलजमाव को लेकर अभी तक हाथ खड़े किए हुए हैं। प्रदर्शन के दौरान सभासद अरसद बिन रेयाज ने बताया कि पिछले दिनों नगर पंचायत के  बोर्ड की बैठक के दौरान भी मोहल्ले और मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को बारिश के पानी के जमाव को लेकर होने वाले परेशानियों को देखते मुद्दा उठाया गया था। 

जिसके बाद अधिशासी अधिकारी द्वारा मौके स्थल के मुआयना किया था। लेकिन आज तक पानी के निकासी को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा कोई योजना नहीं बनाई गई। प्रदर्शन कर रहे लोगों मोहल्ले में जलजमाव को लेकर नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भेदभाव का आरोप लगाया । प्रदर्शन के दौरान अरसद बिन रेयाज, महताब मुमताज, हबीबुर्रहमान अरशद अंसारी फैयाज अहमद समेत दर्जनों लोग थे।