घूमने के शौकीन लोगों के बने बनाए ट्रिप पर कोरोना वायरस महामारी ने लंबे समय तक ब्रेक लगाकर रखा। इस वायरस ने भारत ही नहीं बल्कि लगभग पूरी दुनिया में पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान पहुंचाया। एक तरह जहां इससे जुड़े लोगों का रोजगार खतरे में पड़ गया, तो वहीं दूसरी तरफ घूमने वाले लोग यात्रा नहीं कर पाए। लेकिन अब जब कोरोना का कहर थोड़ा कम हुआ, तो एक बार फिर से घुमक्कड़ लोग अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर यात्रा करने लगे हैं। कोई अपने परिवार संग, कोई अपने पार्टनर संग, तो कोई अपने दोस्तों संग घूमने का प्लान बना रहा है। ऐसे में अगर आप भी अब तक अपने दोस्तों संग कहीं घूमने नहीं गए हैं और कहीं घूमने तो जाना चाहते हैं, लेकिन जगह को लेकर उलझन में हैं। तो हम आपको भारत में घूमने की सबसे बेस्ट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इन जगहों के बारे में।
शिमला में दोस्तों के साथ करें मस्ती
हिमाचल प्रदेश अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है और यहां स्थित शिमला के बारे में तो क्या ही कहना। यहां घूमने के लिए कई जगह हैं, जिनमें क्राइस्ट चर्च, मॉल रोड, कुफरी, चैल, तातापानी, नारकंडा और जाखू मंदिर जैसी कई जगह शामिल हैं। आप इन जगहों पर जाकर एडवेंचर और बर्फबारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
चेरापूंजी की करें यात्रा
मेघालय राज्य में स्थित चेरापूंजी दो वजहों से काफी ज्यादा जाना जाता है। पहला यहां की बारिश और दूसरा अपनी खूबसूरती के लिए। यहां की वादियों में जाकर आप सुकून के पल बिताने के साथ ही यहां के मोमोज का स्वाद भी ले सकते हैं, जो काफी ज्यादा मशहूर हैं।
कोच्चि का बना सकते हैं प्लान
बात जब भी कोच्चि की होती है, तो सामने कई खूबसूरत नजारे आते हैं। यहां आप झील, नदियां और नाव की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। हर साल यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं और ज्यादातर लोग अपने दोस्तों के ग्रुप में जाते हैं। ऐसे में आप भी एक बार तो यहां जा ही सकते हैं।
मसूरी भी सही जगह
मसूरी को पहाड़ों की रानी कहा जाता है। उत्तराखंड की गोद में बसी ये जगह हर पर्यटक को अपनी ओर खींचती है। ऐसे में यहां दोस्तों संग जाने का अलग ही मजा है। यहां आप कैंप्टी फॉल भी जा सकते हैं और देहरादून से मसूरी की दूरी लगभग 35 किलोमीटर के आसपास है।