बलिया।गाँव में सबको शुध्द पेयजल आपूर्ति कैसे हो और उसका रखरखाव का ध्यान ग्राम पंचायत के सभी निवासियों की है तभी शुद्ध पेयजल की पूर्ति हो सकती है यह बातें ग्राम पंचायत हालपुर के बालापुर में जलनिगम की अनसंगी संगठन जलजीवन मिशन के लोगों की उपस्थिति में गांव विकास की चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत के सचिव उमेश कुमार सिंह ने कहा कि जल ही जीवन है और हर घर में पेयजल पहुंचाना प्राथमिकता पर होगा।इसमौके पर महिलाओ का गांव के विकास पर भी चर्चा हुआ। पेंशन,राशनकार्ड व आवास के चयन की चर्चा के बाद अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान किरन देबी ने कहा कि महिलाएं समूह के माध्यम से उद्योग कर स्वावलंबी हो सकती हैं और अपने परिवार के निर्वहन में आर्थिक विकास में सहायक होंगी।इस मौके पर जल जीवन मिशन केबृजेश, राजाराम, रमावती, आशा, निर्मला, लक्षमिनीया सहित सैकड़ो महिलाएं उपस्थित रहीं ।
गांव के विकास में महिलाओं की भागीदारी भी महत्वपूर्ण है
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क