साथिनी में हुए दंगल में बराबर पड़ रही अंतिम कुश्ती

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

मथुरा : अलीगढ़।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी इगलास तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव साथिनी में रोटी बैंक श्री मुरली वाला के सौजन्य से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल समति के उपाध्यक्ष / प्रधान पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया दंगल में हरियाणा, राजस्थान, मेवात, दिल्ली, अलीगढ़ ,मथुरा व आगरा आदि जगह के पहलवानों ने दंगल में भाग लिया। दंगल का शुभारंभ प्रधान पुत्र लव हिंडोल डॉ रघुराज सिंह धर्मेंद्र प्रताप घान सिंह तनुज गर्ग पवन हिंडोल रवि सोनी डॉ नितिन हिंडोल सन्तोष राना सुधीर कौशिक श्याम सुंदर नन्नू मल गर्ग छगन लाल सुजीत वर्मा ने दीप प्रज्वलन व पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया। अंतिम कुश्ती 21 हजार रुपये की हरिओम पहलवान तिरवाया व शिब्बो पहलवान बसेला के बीच बराबर पर रही।