नर सेवा ही नारायण सेवा: मुकेश शर्मा
सहारनपुर। नर सेवा ही नारायण सेवा है, उक्त वाक्य को पिछले चार वर्षों से चरितार्थ करती चली आ रही है लोक कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रभु जी की रसोई। जो निरन्तर निसहाय, गरीबों को दोपहर का उच्च गुणवत्ता का भोजन परोस रही है। उक्त विचार आज यहां प्रभु जी की रसोई में पितृ विसर्जनी अमावस्या तथा स्व.किशन चंद शर्मा की पुण्यतिथि पर उनकी सुपुत्री पुनीता शर्मा द्वारा प्रभु जी की रसोई में भोजन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए समाजसेवी मुकेश शर्मा ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि गरीबों, निसहायों को भोजन खिलाना सबसे बड़ी मानव सेवा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़चढकर भागेदारी करनी चाहिए तथा गरीबों की सहायतार्थ समय-समय पर कार्य करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि भूखे को भोजन कराना सर्वांधिक पुण्य कार्य माना जाता है, इसलिए भूखों को भोजन अवश्य कराना चाहिए।
इस अवसर पर समिति के सचिव शीतल टण्डन ने कहा कि प्रभु जी की रसोई पिछले चार वर्षों से निरंतर गरीबों, असहायों को भोजन वितरित कर रही है और अब तक लाखों लोगों को निःशुल्क भोजन प्रदान किया जा चुका है। इस अवसर पर श्री टण्डन ने मुकेश शर्मा, उषा शर्मा, रविकांत भारद्वाज, आशीष शर्मा, श्रीमती नीलम शर्मा, स्नेहा भारद्वाज, श्रीमती माधवी शर्मा, श्रीमती मिताली शर्मा का पटका व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना, सहित भारी संख्या में समाजसेवी मौजूद रहे।