पुलिस कर्मियों ने किया दंगा नियंत्रण का अभ्यास

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

 बबेरु/बाँदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया गया। जिसमें किसी भी तरह के दंगों से निपटने के लिए पुलिस के द्वारा अभ्यास किया गया है।

बबेरू कोतवाली परिसर पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर तथा बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सियाराम के कुशल पर्यवेक्षण पर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र कुमार नागर के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण अभ्यास कराया गया है। जिसमें किसी भी तरह के दंगों से निपटने के लिए किस समय किस उपकरण का प्रयोग करना, तथा दंगों पर किस तरह से नियंत्रण पाना आदि से संबंधित पुलिसकर्मियों को अभ्यास कराया गया। जिससे किसी भी तरह के दंगों पर पुलिस तत्काल नियंत्रण पा सके। इस मौके पर कोतवाली पर मौजूद उपनिरीक्षकों सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।