संदीप कुमार
भीड़ को देखते हुए सक्रिय रही गाजीपुर थाना पुलिस/पुलिस ने निभाई अहम भूमिका
गाजीपुर फतेहपुर : फतेहपुर जिला के बहुआ ब्लॉक के गाजीपुर में मां वैष्णो कमेटी के सदस्यों ने 8 वर्षों से विजयदशमी के अगले दिन मां दुर्गा जी की प्रतिमा विसर्जन को जा रहे आवासी घाट वाले सभी भक्तों को श्रद्धा पूर्वक पूड़ी सब्जी, बूंदी के साथ शरबत बाट कर सभी भक्तों का स्वागत करती चली आ रही है।
कमेटी के सदस्यों का कहना है कि मां दुर्गा जी की कृपा बनी रही तो आगे भी इसी तरह का विशाल भंडारा होता रहेगा आने जाने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण कराती रहेगी सहयोग करता- डॉक्टर ओम बाबू, धनराज शर्मा बैटरी सर्विस, अवधेश सोनी, छोटू सोनी विनोद, साहू समीर रंजन सोनी, पंकज गुप्ता, रामबाबू विश्वकर्मा, शीलू श्रीवास्तव, आशीष साहू, सोनू।
मां दुर्गा जी की मूर्ति विसर्जन को उमड़ी भीड़ गाजीपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार यादव के आदेशानुसार थाना की सभी पुलिस रहे अलर्ट चप्पे-चप्पे में घूमती रही सारी पुलिस लड़ाई दंगा फसाद ना हो पाए इसके लिए गाजीपुर थाना की पुलिस ने अहम भूमिका निभाई।