मऊ जनपद में 2 अर्न्तजनपदीय शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से अवैध एक पिस्टल 09एमएम व 02 जिंदा कारतूस 09 एमएम व 02 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक जनपद मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाये  जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट पुलिस को उस उक्त अहम सफलता हाथ लगी जब दिनांक 04.10.2021 को रात्रि 21.10 बजे देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर धर्मदास गेट के पास दो शातिर असलहा तस्करों क्रमशः  रोहित सिंह उर्फ रोशन सिंह  पुत्र स्व0 राम औतार सिंह सा0 लक्ष्मनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व  अविष्कार सिंह उर्फ जिम्मी पुत्र राकेश सिंह निवासी अलीनगर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर  के कब्जे से अवैध एक अदद 09 एमएम पिस्टल व 02 अदद कारतूस 09एमएम व 02 अदद 315 बोर तमंचा व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.10.2021 को हम दोनों लोग अवैध असलहा अन्य प्रान्त से सस्ते दामों पर खरीद कर अच्छे दामों पर असलहे को बेचते हैं जिससे हम लोगों का खर्च चलता है । इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/21 धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 162/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-

1. रोहित सिंह उर्फ रोशन सिंह  पुत्र स्व0 राम औतार सिंह सा0 लक्ष्मनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर।

2. अविष्कार सिंह उर्फ जिम्मी पुत्र राकेश सिंह निवासी अलीनगर थाना भुडकुडा जनपद गाजीपुर 

बरामदगी-

1. अवैध एक पिस्टल 09एमएम व 02 जिंदा कारतूस 09 एमएम।

2. 02 तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-

उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, उ0नि0 गंगा सागर मिश्रा, उ0नि0 श्री उमेश चन्द्र यादव, का0 गोकर्ण यादव, का0 अनुराग पाल, का0 मनीष कुमार, का0 अमित कुमार यादव, का0 जागेश्वर सिंह थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ।