कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करने के सम्बन्ध में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोविंड -19 टीकाकरण अभियान संचालित है। भारत द्वारा 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में प्रदेश का 12.23 करोड़ डोज का योगदान है। प्रदेश के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नागरिकों का शीघ्रातिशीघ्र टीकाकरण किये जाने हेतु प्रदेश में क्लस्टर अप्रोच को लागू करने के निर्देश दिये गये थे। 

उन्होने कहा कि उक्त रणनीति द्वारा दिनांक 20 अक्टूबर 2021 तक प्रदेश में लगभग 65.73 प्रतिशत लाभार्थियों को प्रथम डोज एवं 20.92 प्रतिशत लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है, जिसके सापेक्ष जनपद में प्रथम डोज 59.65 प्रतिशत एवं 16.80 प्रतिशत लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है, जो की प्रदेश में जनपद की स्थिति अत्यन्त ही चिन्तनीय है। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वर्तमान में लागू कोविड टीकाकरण व्यवस्थाओं, फिक्स बूथ, क्लस्टर अप्रोच, मेगा वैक्सीनेशन डे इत्यादी पूर्व की भांति लागू रहेंगे तथा द्वितीय डोज वैक्सीनेशन को वरीयता देते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होने कहा कि क्लस्टर माडल के माध्यम से जिन ग्रामों/मोहल्लों में प्रथम डोज लगाने का कार्य सफलतापूर्वक किया गया था, उन्हीं ग्रामों में क्लस्टर माडल का उपयोग करते हुए द्वितीय डोज को लगाने का कार्य किया जाए। उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में प्रथम डोज के शेष लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाना अपेक्षित है। 

उन्होने निर्देश दिया कि क्लस्टर माडल 2.0 के अन्तर्गत जनपद के सभी राजस्व ग्रामों में कोविड-19 वैक्सीन की प्रथम डोज आच्छादन का आकलन लेखपालों के माध्यम से कराया जाए। यह एक स्वतन्त्र आकलन होगा, जो विश्वसनीय आंकडे़ प्रस्तुत करेगा। उन्होने कहा कि आंकलन के अनुरूप समस्त ग्रामों को तीन श्रेणियों में बांटा जाएगा, प्रथम श्रेणी में 95 प्रतिशत या अधिक प्रथम डोज टीकाकरण, द्वितीय श्रेणी में 80 से 95 प्रतिशत प्रथम डोज टीकाकरण तथा तृतीय श्रेणी में 80 प्रतिशत से कम प्रथम डोज टीकाकरण को चिन्हित किया जायेगा। इस सूची के आधार पर वैक्सीनेशन के कार्य को प्राथमिकता दी जायेगी। 95 प्रतिशत से अधिक तथा 80-95 प्रतिशत टीकाकरण वाले गांवों को प्रथमिकता पर संतृप्त किया जाएगा। इस प्रकार किसी ग्राम पंचायत के संतृप्त हो जाने पर उक्त ग्राम को प्रथम डोज संतृप्त ग्राम की संज्ञा दी जाए तथा वहीं के ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाए। उन्होने कहा कि दोनों डोज पूर्ण करने वाले ग्राम को कोविड सुरक्षित ग्राम की संज्ञा दी जाए। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स कर साप्ताहिक बैठक में कम उपलब्धि वाले ग्रामों (श्रेणी से) को पंचायती राज, शिक्षा, आईसीडीएस, ग्राम विकास आदि के अन्तर्विभागीय सहयोग एवं ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में शीघ्रातिशीघ्र संतृप्त कर प्रथम डोज संतृप्त ग्राम की श्रेणी में लाया जाए। इसी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लाक स्तर पर पार्टनर्स संस्थाओं (डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, यूएनडीपी, टीएसयू, सीएचएआई इत्यादि) के सहयोग से श्रेणी अ एवं ब के ग्रामों को वरीयता देते हुए क्लस्टर मॉडल कार्ययोजना बनाई जाए। इस हेतु स्प्लिट सेशन, फ्लेक्सी टाइमिंग, नियर टू होम सीवीसी इत्यादि व्यवस्थाओं का उपयोग किया जाए। 

जिलाधिकारी ने कहा कि टीकाकरण टीम में कार्यरत मोबिलाइजर्स (आशा, आंगनवाड़ी, लिंक वर्कर) के द्वारा टीकाकरण दिवस पर क्षेत्र में भ्रमण कर छूटे हुए लाभार्थिओं को चिन्हित करते हुए अन्तरवैयक्तिक संवाद एवं स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से टीकाकरण हेतु प्रेरित किया जायेगा। उन्होने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में रोजगार सम्बन्धी व्यस्तता के दृष्टिगत छूटे हुए लाभार्थियों के लिये फ्लेक्सी टाइमिंग व्यवस्था के अन्तर्गत कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाये। जनपद में प्रातः 08ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक कम से कम एक फिक्स्ड कोविड टीकाकरण सत्र का संचालन दो शिफ्टों में टीमें लगाकर किया जाए। इस हेतु जिला अस्पताल, संयुक्त चिकित्सालय मेडिकल कालेज इत्यादि का चयन किया जा सकता है। मण्डलीय मुख्यालय जनपद एवं बड़े शहरी क्षेत्रों में इसी प्रकार के एक से अधिक फिक्स्ड कोविड टीकाकरण सत्र लगाये जा सकते हैं। 

उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त एमओआईसी को निर्देश दिये कि उपरोक्त समस्त बिन्दुओं पर कार्यवाही करते हुए एवं कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के सुदृढीकरण हेतु समस्त तैयारियॉ करते हुए दिनांक 01 नवम्बर 2021 से क्लस्टर मॉडल-2.0 के अनुरूप गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन करते हुए टीकाकरण को द्रुत गति से शासन के मंशा के अनुसार शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ0 इन्द्रनारायण तिवारी, एसीएमओ डॉ0 संजय, डॉ0 वाईके राय, डिप्टी सीएमओ डॉ0 इफ्तेखार अहमद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।