10 मिनट में सूजी से बनाएं 2 टेस्टी डिशेज

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सूजी पोषक तत्वों से भरपूर होती है। ऐसे में इससे तैयार डिशेज खाने से सेहत दुरुस्त रहती है। आप सुबह या शाम के नाश्ते में सूजी से अलग-अलग डिशेज बनाकर फैमिली को खिला सकती है। इससे आपका टेस्ट और सेहत दोनों ही बरकरार रहेगी। चलिए आज हम आपको सूजी से 2 हेल्दी व टेस्टी रेसिपी बताते हैं, जिसे आप सिर्फ 10 मिनट में ही तैयार कर सकती है...

1. कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स

सामग्री

कॉर्न- 2 बड़े चम्मच (दरदरे पिसे)

सूजी- 2 बड़े चम्मच

शिमला मिर्च, प्याज, बीन्स- 1/2 कटोरी (कटी हुई)

पनीर- 100 ग्राम (कद्दूकस किया)

कॉर्नफ्लोर- 1 बड़ा चम्मच

कालीमिर्च पाउडर, मिक्सड हर्ब- 1/2,1/2 चम्मच

नमक- स्वाद अनुसारसार

तेल- तलने के लिए

पानी- जरूरत अनुसार

विधि

. एक बाउल में सभी सामग्री मिलाएं।

. इसे 10 मिनट तक अलग रख दें।

. कड़ाही में तेल गर्म करें।

. अब मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाकर तल लें।

. तैयार कॉर्न-पनीर-सूजी बॉल्स को टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

2. सूजी उत्तपम

सामग्री

सूजी- 1 कप

दही- 1 कप

टमाटर- 1 (बारीक कटा)

प्याज- 1 (बारीक कटा)

गाजर- 1 (बारीक कटी)

शिमला मिर्च- 1 (बारीक कटी)

धनिया पत्ती- 2बड़े चम्मच (बारीक कटी)

पानी- जरूरत अनुसार

नमक- स्वाद अनुसार

तेल- तलने के लिए

विधि

. एक बाउल में सूजी, दही और नमक डालकर मिलाएं।

. बैटर हल्का पतला करने के लिए इसमें थोड़ा सा पानी मिलाएं।

. इसे इडली व डोसे के बैटर जैसा तैयार करें।

. अब थोडे़ से प्याज, टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च, धनिया पत्ती अलग रखकर बाकी बैटर में मिलाएं।

. तवे पर थोड़ा सा तेल गर्म करके 1 बड़ा चम्मच बैटर डालकर डोसे की तरह फैलाएं।

. इसके ऊपर बाकी की बची सब्जियां डालकर मीडियम आंच पर सुनहरा भूरा होने तक पकाएं।

. उत्तपम को दोनों ओर से सेंक लें।

. लीजिए आपका सूजी उत्तपम बनकर तैयार है।

. इसे सर्विंग प्लेट में निकालकर टोमैटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।

posted by - दीपिका पाठक