विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2021 के दूसरे लेग में अपना पहला मुकाबला सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलेगी। टीम ने दूसरे फेज के लिए चार नए खिलाड़ियों को अपने स्क्वॉड में शामिल किया है। इनमें श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा भी शामिल हैं। कोहली अब इन खिलाड़ियों को लेकर काफी उत्साहित है। कप्तान कोहली हसरंगा को लेकर बहुत खुश हैं और मैच से पहले उन्होंने श्रीलंकाई स्पिनर से व्हाट्सएप चैट पर बातचीत भी की है।
इनसाइडस्पोटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कप्तान कोहली ने श्रीलंकाई स्पिनर हसरंगा को मैसेज भेजे हैं। हसरंगा इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में खेल रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 'हसरंगा कप्तान कोहली के मैसेज से बिल्कुल उत्साहित थे और वह जल्द से जल्द आरसीबी कैंप में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।' कोहली इस समय दुबई में क्वारंटीन में हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में आरसीबी के खिलाड़ी रेड या फिर ग्रीन जर्सी में नहीं उतरेंगे, बल्कि ब्लू जर्सी में उतरेंगे। कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपोर्ट में फ्रेंचाइजी टीम आरसीबी ने यह फैसला लिया है। इस जर्सी को पीपीई किट के कलर में बनाया गया है और खिलाड़ियों के जर्सी नंबर और नाम के साथ खास मैसेज भी लिखे गए हैं।
कोहली ने खिलाड़ियों को किए व्हाट्सऐप मैसेज में लिखा, ' मैं सभी के संपर्क में हूं। हमने पिछले एक महीने में काफी चर्चा की है। टीम में दूसरों की जगह लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में भी चर्चा हुई है। आखिरकार, हम अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बदले प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को टीम से जोड़ने में में सफल रहे। हमें प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खलेगी लेकिन उनकी जगह जो खिलाड़ी टीम में आ रहे है उनके पास इन परिस्थितियों (दुबई) के लिए शानदार कौशल है। मैं उन सबसे मिलने के लिए उत्साहित हूं। सब के साथ अभ्यास करने का इंतजार कर रहा हूं। हम अच्छी शुरुआत को जारी रखना चाहते है।'
आरसीबी ने दूसरे लेग के लिए एडम जम्पा की जगह हसरंगा को, डेनियल सैम्स की जगह दुष्मंता चमीरा को, केन रिचर्डसन की जगह जॉर्ज गार्टन को और फिन एलन की जगह टिम डेविड को अपनी टीम में शामिल है। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आईपीएल 2021 के पहले चरण के में पांच जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।