निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

आजमगढ़ : दिनांक 25 सितम्बर 2021 को गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय सदर (डीडीआरसी) आजमगढ़ में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकता के अनुसार निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का वितरण कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा से सम्बन्धित गाइड लाइन के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कैम्प के माध्यम से वितरण किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा द्वारा दिव्यांजनों को उपकरण प्रदान किया तथा उनके द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि सरकार जनपद के सभी दिव्यांगजनों को उपकरण प्रदान कर रही है, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों में तेजी आ सके और वे समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें। जब से सरकार आई है तब से सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में सभी पात्र जनों को लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया गया है। चाहे दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन/विधवा पेंशन/वृद्धावस्था पेंशन हो, विगत वर्षों में विकास खण्डवार जनपद में कैम्प लगाते हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए जनता को लाभ प्रदान किया गया है।

इसी क्रम में सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त विकास खण्डों में गरीब कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनपद एवं प्रदेश के सभी लोगों को मिलेगा, कोई भी पत्र व्यक्ति अवशेष न रहे।

इस अवसर पर कैम्प में कुल 77 दिव्यांगजन उपस्थिति हुए, जिसमें कुल ट्राईसाइकिल 55, व्हीलचेयर 05, कान की मशीन 02, बैसाखी 15 जोड़ी का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में अखिलेश मिश्र, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा, श्रीमती पूनम सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा, जेपी सिंह उपनिदेशक दिव्यागजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0आईएन तिवारी, सचिव रेडक्रास सोसायटी परवेज अहमद तथा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग आजमगढ़ के वरिष्ठ सहायक धर्मदेव भारती, जितेन्द्र प्रजापति, कम्प्यूटर आपरेटर, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।