देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में कहीं खिली धूप तो कहीं छाए बादल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

देहरादून :उत्तराखंड में मौसम की आंख मिचौली बनी हुई है। राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में धूप खिली है तो कहीं पर बादल छाए हैं। वहीं, मौसम विभाग की ओर से भी कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 

यमुनोत्रीधाम सहित यमुना घाटी मे देर रात को आसमान में तेज गर्जना के साथ बारिश की बौछारें पड़ीं। जिससे मौसम में ठंडक बनी हुई है। लेकिन सुबह होते ही मौसम साफ हो गया और धूप खिल गई। सुहावने मौसम के साथ जानकीचट्टी से श्रद्वालु यमुनोत्री धाम के लिए रवाना हुए। 

वहीं, रुद्रप्रयाग जिले में मौसम साफ बना हुआ है। साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग भी सुचारू है। चमोली में भी मौसम साफ है। मौसम साफ होने से तीर्थयात्रियों को यात्रा में आसानी होगी। बदरीनाथ धाम में सुबह छह से नौ बजे तक 455 तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। इन दिनों पितृ तर्पण के लिए बदरीनाथ धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर टिहरी जिले के 11 ग्रामीण सड़क मार्ग यातायात के लिए बाधित चल रहे हैं।  

एक तरफ जहां गढ़वाल में मौसम साफ बना हुआ है तो वहीं, कुमाऊं के कई इलाकों में बादल छाए हैं।  पिथौरागढ़, टनकपुर, लोहाघाट समेत अन्य इलाकों में बादल छाने से ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। 

मंदाकिनी नदी पर निर्मित 99 मेगावाट की सिंगोली-भटवाड़ी जल विद्युत परियोजना के बैराज में जलभराव से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे भूकटाव की चपेट में आ गया है। कई स्थानों पर सड़क का निचला हिस्सा दरक रहा है। इससे हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। भैंसारी गांव के ग्रामीणों ने शासन, प्रशासन व एलएंडटी से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

ऐसा न होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। स्थानीय निवासी गुप्तकाशी व्यापार संघ के अध्यक्ष मदन सिंह रावत, भगवती प्रसाद जोशी, ग्राम प्रधान कल्पेश्वरी देवी आदि का कहना है कि पूर्व में कंपनी के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा चुकी है। बावजूद इसके हालात जस के तस बने हुए हैं।

उन्होंने परियोजना की कार्यदायी संस्था एलएंडटी सहित शासन, प्रशासन व भू-वैज्ञानिकों से क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। वहीं जिलाधिकारी मनुज गोयल का कहना है कि मामले की पूरी जानकारी लेकर यथाशीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी।