युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क
आज कल एक खास रंँग ने देश के युवाओं को बहुत प्रभावित किया है l वो रंँग गेरुआ रंँग है l आज के युवा इसी रंँग से रंँगे हुए लगते हैं l इन्हें इसी रंँग का झंडा पसंद है l जो कि सरकार ने इन्हें थमा रखा है l इससे सरकार को भी बहुत फायदा है l सरकार ने इन युवाओं में एक तरह का अफीम बो दिया है l जिसके नशे में सारे युवा झूम रहे हैं l ये युवा अफीम के नशे में इतने मस्त हो गये हैं , कि इन्हें होश ही नहीं है कि ये झूठी शान और मुगालते में जी रहें हैं , कि वे बहुत श्रेष्ठ हैं कि इनके अलावे बाकी दुनियाँ की समस्त जातियाँ असभ्य हैं l
इनसे पढ़ने -लिखने की बात करना बेमानी है l कौन कैरियर बनाता है l खाओ, पीओ और बाप के पैसों पर ऐश करो l बात जहाँ साफ पानी अच्छी शिक्षा और अच्छे हाॅस्पिटल की होनी चाहिए l वहाँ मठों की हो रही है l सरकार के लिए भी ये बहुत फायदे की योजना है , और, रही सही कसर इस कोरोना ने पूरी कर दी है l पढ़ने- लिखने की पाठशालाओं को एकदम से बंद कर दिया है l रंँग गेरुआ है तो इसके फायदे भी अनेक हैं l गृहस्थाश्रम व्यवस्था की अब जरूरत भी नहीं है l बचपन से किशोरावस्था l उसके तुरंत बाद ही संयास l उसके बाद गेरुआ वस्त्र धारण कर लो , और सीधे सन्यास ले लो l सन्यास के भी बहुत फायदे हैं l एक तो पढ़ने लिखने की कोई जरूरत नहीं l कौन ढ़िबरी / इनवर्टर के मद्धिम रौशनी में आँख फोड़े l बिना पढ़े ही ये डिग्री आपको मिल जाती है l बिना हाथ पैर डुलाये सन्यासी बन जाओ l जहाँ चाहो जाओ l जहाँ चाहे रहो l चूल्हे के आगे बैठने का कोई टंँटा नहीं l ना हीं फूँक मारकर चूल्हा जलाने से आँखें ही जलेंगी l
ना बीबी कि किचकिच l ना बच्चों का लफड़ा l ना आटे - दाल के जुगाड़ की कोई चिंता l गेरुआ धारण कर लो और, अपने साथ - साथ देश का भी भला करो l जनसंख्या पे स्वयं नियंत्रण आ जायेगा l जो काम दशकों से सरकारों के लिए चुनौती की तरह रहा है l उसका समाधान मिनटों में हो जायेगा l साधु - सन्यासी बनकर चिलम फूंँकों और हर फिक्र को धुँए में उड़ा दो l काम धाम करने की कोई जरूरत नहीं l इससे बड़ा राष्ट्र धर्म और क्या हो सकता है ? ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? मजनूँओं के बिना गलियाँ सूनी हो जायेंगीं l प्रेयसियों का लिपिस्टिक का रंँग सूख जायेगा l काजल से होने वाले आँखों के नुकसान से आँखे बचेंगी l और, मजनूँओं की भद्द पिटने से रह जायेगी l
सर्वाधिकार सुरक्षित
महेश कुमार केशरी
मेघदूत मार्केट फुसरो
बोकारो झारखंड
email-keshrimahesh322@gmail.com