कानपुर देहात : प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुक्रम मे आयोजित होने वाले प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर लोगो को जागरूक किया जाएगा। भाजपा नेता डा. सतीश शुक्ला ने बताया कि 25 सितम्बर को जनपद के समस्त विकास खण्डों में करीब कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अग्रणी जिला विकास अधिकारी, बैंक आफ बड़ौदा, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, जिला पूर्ति विभाग, रोजगार, श्रम इत्यादि विभागों में चल रही शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक हेतु प्रत्येक ब्लाक में स्टाल लगाये जायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त कार्यक्रम हेतु अपनी-अपनी कार्ययोजना शीघ्र बनाकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करें। आम जनता को समर्पित इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त ब्लाकों में प्रत्येक विभाग हेतु स्टाल लगाये जाने की व्यवस्था की जा रही है। वहां पर बैंनर, पम्पलेट आदि के माध्यम से लोगों को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। बी जे पी नेता डा० सतीश शुक्ला ने अवगत कराते हुए युग जागरण प्रेस को बताया कि इसके लिए जिलाधिकारी स्तर से सम्बन्धित अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया जा चुका है। इसके लिए प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, शौचालय, हैण्डपंप आदि सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं दुरस्त की जा रही है ।
Report--- कल्पना देवी
अकबरपुर कानपुर देहात