सारा अली खान से एयरपोर्ट पर पीछे खड़े पैसेंजर ने पूछा नाम, लोगों का दिल जीत रहा ऐक्ट्रेस का अंदाज
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क  

सारा अली खान फिल्मों के साथ-साथ अपने विनम्र व्यवहार के लिए भी खूब पसंद की जाती हैं। पैपराजी के कैमरे में सारा अली खान का एक और खूबसूरत वीडियो कैप्चर हो गया है, जिसमें वह एयरपोर्ट पर मां अमृता सिंह के साथ नजर आ रही हैं और किसी ने उनसे उनका नाम भी पूछ दिया।
सारा अली खान का यह वीडियो फैन्स का दिल जीत रहा है, जिसकी दो वजहें हैं। सारा अली खान इस वीडियो में अपनी मां अमृता सिंह के साथ उनके पीछे-पीछे चलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में बताया गया है कि जहां फिल्म स्टार्स वीआईपी गेट का इस्तेमाल किया करते हैं वहीं सारा रेग्युलर गेट से अंदर जा रही हैं। वीडियो में फोटोग्राफर्स सारा के पीछे पड़े नजर आ रहे हैं और उन्हें देखकर ऐक्ट्रस हंस भी रही हैं। 
लाइन में खड़े लोगों के पास से गुजरते हुए सारा अली खान मां के पीछे जाकर खड़ी हो जाती हैं। इसी दौरान पीछे खड़े एक पैसेंजर ने ऐक्ट्रेस से उनका नाम पूछ दिया। सारा अली खान ने बड़े ही प्यार से जवाब भी दिया और कहा- मैं सारा हूं अंकल। सारा के इस वीडियो पर फैन्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
कोई उन्हें विनम्र कहते हए उनकी परवरिश की तारीफ कर रहा तो कोई उन्हें क्यूट और स्वीट बता रहा। वीडियो में सारा की मां अमृता अपना लगेज खुद अंदर ले जाती दिख रही हैं और यह अंदाज भी लोगों के दिलों को छू रहा, जिसपर वे कहते नजर आ रहे हैं यही गुण उन्होंने बच्चों में भी दिया है। बता दें कि सारा अली खान हाल ही में लद्दाख ट्रिप पर थीं और उनके साथ ऐक्ट्रेस राधिका मदान भी थीं। 
सारा ने इस ट्रिप की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए थे। एक वीडियो में फिल्म सिलसिला के आइकॉनिक गाने ये कहां आ गए हम पर डांस करती दिख रही थीं सारा। सारा इन दिनों अपनी अगली फिल्म अतरंगी रे को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी नजर आनेवाले हैं।