न कोई झंडा न कोई दल।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

न कोई झंडा न कोई दल।

तूफानी सम्पर्क से बढ़ रहा जनबल।

लोगों से मिलने का फिर वही अंदाज।

इसी को कहते हैं चुनावी आगाज।

दिन को चैन है न रात का ठिकाना।

अच्छी तरह आता है रूठों को मनाना।

मंदिर हो मस्जिद हो या मस्तान शाह।

हर जगह सजदा करता है बादशाह।

पाटनपुर, रोहारी, पिपरौंदा ,कौहारी ।

पलरा, इंगोहटा, भुगैचा और तगारी।

बढ़ती जा रही है पूर्व मंत्री की सवारी ।

मामला पूर्व कबीना मंत्री बादशाह सिंह के जनसंपर्क का।

      ( शैलेन्द्र पाण्डेय पत्रकार)