फेमस कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा की वाइफ लिजेल इस समय जमकर सुर्खियों बटोर रही हैं। दरअसल लिजेल ने अपना ऐसा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है, जिसे देख हर कोई हैरान है। वहीं पत्नी लिजेल के इस गजब के ट्रांसफॉर्मेशन को देख रेमो डिसूजा ने भी उन्हें खूब एप्रिशियेट किया है। इस दौरान रेमो ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिजेल की ठमवितम- ।जिमत फोटो शेयर की है। रोमो डिसूजा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपने घर पर विराजे गणपति बप्पा के साथ कई फोटोज फैंस के साथ शेयर की थीं। इन तस्वीरों में रेमो की पत्नी लिजेल बेहद खूबसूरत और एकदम फिट नजर आ रही थीं। वहीं अपनी वाइफ लिजेल का एक दम इतना वजन कम करने को लेकर खुद रेमो डिसूजा ने राज खोला है। दरअसल रेमो की पत्नी ने जिम में जमकर पसीना बहाकर अपना वजन कम करके खुद को फैट तो फिट किया है। वैसे ऐसा करने से लिजेल का पूरा का पूरा लुक ही बदल गया है। जिससे उनके पति रेमो बहुत ज्यादा खुश नजर आ रहे हैं। रेमो ने रिसेंटली इंस्टा पर अपनी पत्नी लिजेल की दो अलग-अलग फोटोज का एक फ्रेम साझा किया है। इन दोनों फोटोज में लिजेल और रेमो साथ में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में जहां लिजेल काफी हेल्दी दिखाई दे रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में लिजेल बेहद पतली और फिट दिख रही है। इस फोटो कोलाज को शेयर करके रेमो लिखते हैं, यहां तक पहुंचने के लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, मगर सबसे बड़ी जंग खुद के साथ होती है। मैंने लिजेल को यह जंग लड़ते और नामुमकिन चीज को मुमकिन करते देखा है। रेमो डिसूजा ने अपनी इस पोस्ट में आगे लिखा, मैं हमेशा कहता था यह तुम्हारे दिमाग में है, तुम्हें और मजबूत बनाना होगा और लिज ये तुमने ये कर दिखाया। मुझे तुम पर गर्व है। तुम मुझसे ज्यादा मजबूत हो, तुम मेरी प्रेरणा हो। लव यू। बहरहाल लिजेल को उनकी वेट लॉस जर्नी पर खूब सराहना मिल रही है। ऐसे में लिजेल और रेमो के कई दोस्त और फैंस लिजेल की खूब तारीफें कर रहे हैं। खास बात लिजेल का ये नया ट्रांसफॉर्मेशन सभी को बहुत पसंद आया है। कई लोग इस ट्रांसफॉर्मेशन को देख लिजेल की तारीफ करते हुए उन्हें अपनी इंस्पिरेशन भी बता रहे हैं। वहीं पति के इस पोस्ट को लिजेल ने भी री-पोस्ट किया है। साथ ही उन्होंने रेमो और उन्हें मोटिवेट करने वाले हर शख्स का आभार व्यक्त किया है।
रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल का दिखा धांसू ट्रांसफॉर्मेशन, पति ने तस्वीर पोस्ट कर कही ये बात
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क