पवई आजमगढ़ : पवई थाना क्षेत्र के पवई से लेकर कलान रोड वही पवई से खैरूद्दीन पुर रोड पर आनेपर आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है पवई से सटे हुए कलान रोड का हालत देखकर ऐसा लगता है सारे अधिकारी सो रहे हैं कलान में बना हुआ डिग्री कॉलेज जिसमें रोज 10 से 15000 बच्चे पढ़ने जाते हैं उनको आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आए दिन रोज एक्सीडेंट होता रहता है यहां तक कि गड्ढा एक से डेढ़ फीट गहरा होते हुए भी किसी तरह बच्चे याकिसी तरह बच्चे या राहगीर आते जाते हैं इसकी सूचना क्षेत्राधिकारी तथा जिलाधिकारी को दिया गया है अभी तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ इस सड़क को लेकर पवई से सटे हुए गांव मैनुद्दीन पुर के डॉ राधेश्याम सिंह कई बार धरना पर सैकड़ों लोगों के साथ बैठकर सड़क को भरने के लिए फूलपुर एसडीएम डीएम कई बार लिख कर लेकर गए अभी तक रोड सुधार नहीं हुआ जिससे यहां की जनता काफी आक्रोशित है।
रोड पर आनेपर आने जाने वाले राहगीरों को रहीं दिक्कत
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क