भारतीय मेंस हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रच डाला। 41 साल से भारत ने हॉकी में मेडल नहीं जीता था और इस सूखे को मनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने खत्म किया। इस जीत में भारत की ओर से सिमरनजीत सिंह का बड़ा रोल रहा, जिन्होंने दो गोल दागे। मैच के बाद सिमरनजीत की एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। अपने खेल से भारतीय मेंस हॉकी टीम को जीत दिलाने वाले सिमरनजीत सिंह ने अपनी खेल-भावना से भी करोड़ों खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया है। मैच खत्म होने के बाद जर्मनी के खिलाड़ी निराश दिखे और मैदान पर ही सिर पर हाथ रखकर बैठे नजर आए। सिमरनजीत ने जीत का जश्न तो मनाया, लेकिन इस दौरान जर्मनी के खिलाड़ी को सांत्वना देते भी नजर आए।
आखिरी चंद सेकंड में जर्मनी को मिले पेनल्टी कॉर्नर को जैसे ही गोलकीपर पी आर श्रीजेश ने रोका, भारतीय खिलाड़ियों के साथ टीवी पर इस ऐतिहासिक मुकाबले को देख रहे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गईं। भारत ने इस जीत के साथ टोक्यो ओलंपिक में ब्रोन्ज मेडल अपने नाम कर लिया। जर्मनी पर 5-4 से मिली इस रोमांचक जीत के कई सूत्रधार रहे जिनमें दो गोल करने वाले सिमरनजीत सिंह (17वें मिनट और 34वें मिनट), हार्दिक सिंह (27वां मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वां मिनट) और रुपिंदर पाल सिंह (31वां मिनट) तो थे ही लेकिन आखिरी पलों में पेनल्टी बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश भी शामिल हैं।
आठ बार की ओलंपिक चैंपियन और दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम एक समय 1-3 से पिछड़ रही थी लेकिन दबाव से उबरकर आठ मिनट में चार गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रही। दुनिया की चौथे नंबर की टीम जर्मनी की ओर से तिमूर ओरूज (दूसरे मिनट), निकलास वेलेन (24वें मिनट), बेनेडिक्ट फुर्क (25वें मिनट) और लुकास विंडफेडर (48वें मिनट) ने गोल दागे।