रजा रिज़वी
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 मुकुल गोयल द्वारा मोहर्रम पर जारी गाइडलाइन में कुछ बिन्दु सही प्रतीत नहीं होते हैं, इसका मुस्लिम राष्ट्रीय मंच घोर विरोध करते हुए पिछले वर्ष कोविड 19 के आधार पर मोहर्रम के जुलूूस की जो अनुमति दी गयी थी उसी आधार पर अनुमति देने की गाइडलाइन जारी की जाये।
इस सन्दर्भ में श्री मोरारीदास वरिष्ठ प्रचारक आरएसएस/राष्ट्रीय सह संगठन संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच व सैयद रजा हुसैन रिजवी राष्ट्रीय संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने मुख्यमंत्री को लोकभवन में मुख्यमंत्री व अपर मुख्य सचिव गृह को सम्बोधित एक पत्र देकर कहा है कि गाइडलाइन जारी करते समय मुस्लिम राष्ट्रीय मंच का भी सहयोग लेकर जारी किया जाये जिससे मुस्लिम सम्प्रदाय को कोई दुःख न पहुंचे। सरकार का मुस्लिमों के प्रति और मुस्लिमों का सरकार के प्रति सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे। इस महत्वपूर्ण विषय पर तत्त्कलीन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच लखनऊ के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। और इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पुलिस महानिदेशक जैसे वरिष्ठ अधिकारी को किसी ने गलत सलाह देकर व भ्रम में रखकर यह पत्र जारी कराया जिसके कारण शिया समुदाय और सुन्नी समुदाय में मोहर्रम के मानने वाले समाज पर बहुत गहरा असर पड़ा है।