भारत के ये हिल स्टेशन कर रहे हैं आपका इंतजार, बनाएं प्लान

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

भारत एक ऐसा देश है, जहां हर साल देश के कोने-कोने से तो पर्यटक घूमने आते ही हैं। इसके अलावा विदेशों से भी हर साल सैलानी यहां यात्रा करने आते हैं, और अपने साथ कई अच्छी यादें लेकर लौटते हैं। हालांकि, लंबे समय से कोरोना काल होने की वजह से न तो भारत के पर्यटक अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने जा सके और न ही विदेशी पर्यटक भारत घूमने आ सके। हालांकि, कोरोना के केस कम होने पर एक बार फिर से पर्यटन स्थल पर्यटकों के लिए खोल दिए गए हैं, जिसके बाद अब फिर से लोग अपनी-अपनी पसंदीदा जगहों पर जा रहे हैं। लोगों को सबसे ज्यादा हिल स्टेशन ही पसंद आते हैं और इसके पीछे वहां की ताजी हवा, ऊंचे-ऊंचे पहाड़, नदी-झरने आदि चीजें हैं। तो चलिए आपको भारत के कुछ खास और खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताते हैं। जहां आप अपने दोस्तों संग घूमने का प्लान बना सकते हैं, क्योंकि घूमने का असली मजा तो दोस्तों संग ही आता है।

औली

भारत के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है औली। घास के मौदानों से ढके यहां के मैदान और ऊंची-ऊंची पहाड़ियां हर किसी का दिल जीत लेती हैं। यहां आप ट्रेकिंग कर सकते हैं और साथ ही केबल की सवारी करके यहां के प्रकृति के अद्भुत नजारों को देख सकते हैं। हर साल यहां काफी पर्यटक पहुंचते हैं।

सोनमर्ग

जम्मू कश्मीर को भारत का ताज कहा जाता है, और ये जगह कितनी खूबसूरत है इसे शब्दों बयां नहीं किया जा सकता। यहां स्थित सोनमर्ग भी बेहद आकर्षक है, जो एक हिल स्टेशन है और ग्रेटर हिमालय से घिरा हुआ है। यहां आप, घुड़सवारी, जोरबिंग समेत कई अन्य तरह के एडवेंचर कर सकते हैं।

ऊटी

तमिलनाडु में स्थित ऊटी दक्षिण भारत का सबसे पसंदीदा और खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी होती है। यहां के ऊंचे-ऊंचे पहाड़, यहां की सुंदरता, वनस्पति उद्यान, नीलगिरि हिल्स और चॉकलेट संग्रहालय हर किसी का दिल जीत लेते हैं। यहां हर साल लोग अपने दोस्तों, पार्टनर या परिवार संग पहुंचते हैं।

इडुक्की

केरल में स्थित इडुक्की एक हिल स्टेशन है, जो काफी हरी-भरी जगह है। यहां आपको थोडुपुझायार, पेरियार और थालायर जैसी मशहूर नदियां दिखेंगी, जो घाटियों से होकर बहती हैं। इसके अलावा यहां वन्यजीव अभ्यारण्य, मसाले और पर्वतीय ट्रेक के आप लुत्फ उठा सकते हैं। यहां आप इडुक्की आर्क बांध भी देख सकते हैं।