जनसेवा केन्द्र संचालको को सीएम को भेजा ज्ञापन

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। विभिन्न समस्याओे को लेकर जनसेवा केन्द्र संचालकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में जनसेवा केन्द्र संचालकों ने अवगत कराया कि सरकार ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना करने जा रही है, जो एक सरकार की सराहनीय पहल है लेकिन इसमें पंचायत सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति सरकार द्वारा निकाली गई है, जिससे उनके जन सेवा केंद्र प्रभावित होंगे जबकि उन्होंने कई वर्षों से केंद्र सरकार व राज्य सरकार की जहाँ भी जन सेवा केंद्र व कॉमन सर्विस सेंटर की आवश्यकता पड़ी जैसे जनधन योजना, किसान फसल बीमा, सामाजिक सुरक्षा बीमा, आयुष्मान भारत योजना, कौशल विकास योजना आदि सभी जन सेवा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर ने निःशुल्क संपूर्ण सेवा दी है, और अगर इस तरीके से उनका सारा काम ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय की स्थापना के दौरान वहां बैठने वाले पंचायत सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंप दिया जाएगा तो वह भूखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे जिसको लेकर आज उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है।