विशेष सफाई अभियान चलाते हुए पार्क की बड़ी सफाई की और वहीं चाय पार्टी का आयोजन किया ।

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

आजमगढ़ : ठंडी सड़क पार्क की सफाई में 1 वर्ष से निरंतर लगे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने आज विशेष सफाई अभियान चलाते हुए पार्क की बड़ी सफाई की और वहीं चाय पार्टी का आयोजन किया । आज रविवार के दिन सफाई अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं में कहा कि इस पार्क की सफाई हम लोग सितंबर 2020 से कर रहे हैं लगभग 1 वर्ष पूरा होने को है पार्क की स्थिति  लोगों के टहलने ,बैठने और बच्चों के लिए खेलने लायक बना दी गई है ।बरसात का समय है घास फूस बार-बार उग जा रहे हैं, बारिश के बाद यहां का दृश्य काफी अच्छा होगा, इसके लिए हम लोग बिना रुके प्रतिदिन यहां कुछ न कुछ करते रहते हैं, कार्यकर्ताओं ने पार्क के सामने नगर पालिका द्वारा लगाए गए कूड़ेदान जिसमें महीनों से पड़ा कूड़ा सरकर बदबू दे रहा था उसकी भी सफाई कर दी ताकि इस गंदे पानी में मच्छर न पनप सकें। सफाई के साथ कार्यकर्ताओं ने वही खुद से चाय बना कर लाई चने के साथ चाय पार्टी का भी आयोजन किया। कार्यकर्ताओं के इस अभियान से ठंडी सड़क  मोहल्ले के निवासी काफी खुश हुआ गदगद दिखे उन्होंने ने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया। आज के विशेष सफाई अभियान में भारत रक्षा दल के 45 कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने कहा हमारा अभियान आजमगढ़ बदलने के लिए चल रहा है जो आगे भी निरंतर जारी रहेगा ।