मऊ जनपद के नोडल अधिकारी द्वारा पात्र लाभार्थियों को किया गया नि:शुल्क राशन वितरण

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 मऊ जनपद मेंआज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जनपद की सभी उचित दर की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अन्न महोत्सव के तहत लाभार्थियों को शासन से भेजे गये बैगो में किया गया राशन का वितरण

ग्रामवासियो द्वारा देखा गया मा0 प्रधानमंत्री जी का सजीव प्रसारण।

नोडल अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को किया गया अन्न वितरण।

मऊ : आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के शुभारंभ के अवसर पर जनपद मऊ में समस्त राशन वितरण की दुकानों पर अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विकास खंड परदहां के अंतर्गत पखईपुर, कुसमौर में अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रमुख सचिव, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग, उत्तर प्रदेश, श्री मुकेश कुमार मेश्राम की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर उपस्थित सभी लाभार्थियों एवं नोडल अधिकारी, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा एवं अपर जिला अधिकारी केहरी सिंह द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के लाइव प्रसारण को देखा गया, जिसमें मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लोगों से सीधे संवाद किया गया। मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से बताया गया कि आज उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह महीने की शुरुआत उपलब्धियों की शुरुआत लेकर आई है। आज 5 अगस्त की तारीख बहुत महत्वपूर्ण बन गई है। इतिहास इसे सालों तक याद करेगा। आज ही ओलंपिक के मैदान पर देश के युवाओं ने हॉकी अपने गौरव को फिर से साबित करने की तरफ बड़ी छलांग लगाई है, करीब 4 दशक के बाद यह स्वर्णिम पल आयी है। आज ही उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों के लिए अन्न महोत्सव कार्यक्रम हो रहा है।

उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा कार्डधारकों को निःशुल्क राशन वितरण किया गया। जिसमे बेली, गीता देवी, उर्मिला देवी, अनीता देवी, दीपा, विमला, बिंदु राव, गीता देवी, रंजना, उषा देवी, बतसिया, मनीता, विद्यावती देवी, सविता देवी, मीरा, रामावती, रीमा, शीलमती, रानी देवी, तिजिया, प्यारी, सुनीता एवं प्रेमशिला देवी को शासन द्वारा प्राप्त बैग में राशन का वितरण किया गया। उक्त अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से लोकगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा बताया गया कि अन्न महोत्सव का कार्यक्रम प्रदेश के समस्त जनपदों में किया जा रहा है इसमें पात्र लाभार्थियों को निशुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। 

उक्त अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिलाधिकारी केहरी सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी, खंड विकास अधिकारी  सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।