आनंद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 


बहुत ही सस्ती है ये मन की खुशी

बहुत ही आसान है, आनंद पाना

लेकिन आपको पड़ेगा

अपना थोड़ा, इसकी तह तक आना l


जब थोड़ा सा लालच कम करेंगे

जब थोड़ा सा जिंदगी को ढोएंगे

नहीं बल्कि जिंदगी को जिएँगे

तब भी आनंद, प्राप्त कर सकेंगे l


जब हम थोड़ी, दुनियादारी की

फिक्र को कम करके

अपने बारे में सोचेंगे और दूसरों

पर करेंगे दया तो यकीन मानिए

जिंदगी में आनंद ही आनंद होगा l


करमजीत कौर, मलोट, पंजाब