रामवि में महिला उद्यमिता विकास पर निबंध प्रतियोगिता सम्पन्न

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

ललितपुर। रघुवीर सिंह राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला समानता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केशव देव द्वारा किया गया। इस मौके पर प्राचार्य प्रो. केशव देव ने कहा कि कि प्राचीन समय से ही महिलाओं को समाज में सम्मानीय स्थान प्राप्त था परंतु वर्तमान समय में उन्हें अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों को उनकी स्थिति सुदृढ़ करने के लिए आगे आने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में बदलाव के अभिकर्ता के रूप में महाविद्यालय के प्रो. डा.मनीष कुमार वर्मा, डा.रीतेश कुमार खरे एवं छात्रों में प्रिंस राठौर, अंकित झा, विकास पुरोहित, विवेक बुधौलिया, राजेंद्र को चयनित किया गया। इसके साथ ही मुख्य वक्ता जंतु विज्ञान के प्रो. डा.रविंद्र कुमार सरोनिया ने महिला समानता एवं महिला उद्यमिता विकास विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं छात्रों को बालक एवं बालिका में अंतर न करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं के मध्य महिला उद्यमिता विकास विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पुष्पेंद्र कुमार, द्वितीय स्थान विवेक बुधौलिया एवं तृतीय स्थान राजेंद्र ने प्राप्त किया। इसी क्रम में छात्रों को बालिका सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन डा.रीतेश कुमार खरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयोजक अनुराधा सिंह, सह- संयोजक अर्चना सिरौठिया, डा.मनीष कुमार वर्मा, डा.देवेंद्र कुमार साहू, डा.सुनील कुमार यादव, डा.विजेंद्र सिंह, डा.इच्छा उमर एवं छात्र- छात्राओं में जतिन जैन, जितेंद्र साहू, रितेश रैकवार, पुष्पेंद्र कुमार, वैष्णवी राठौर, खुशबू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।