बिलरियागंज/आजमगढ़ : स्थानीय थाना बिलरियागंज के ग्राम सभा भगतपुर के कोटेदार श्रीमती लालमुनि देवी द्वारा दस लाल कार्ड धारकों को राशन वितरण किया गया। जिसमें लेने वालो में राम अंजोर ,जुलेखा, रामलाल, अब्दुल हक़, शशिकांत दुबे, ज्ञानमती,परमी, सुन्नी कुल दस लोगों ने पांच किलो प्रति यूनिट के हिसाब से गेहूं या चावल दिया गया। जिसमें गांव के प्रधान अंसार अहमद बुथ अध्यक्ष अम्बरीष दुबे , सुशील, श्याम कुंवर,सिन्टु ,प्रविन यादव, अमित गुप्ता,पिन्टु आदि मौके पर उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत दस गरीबो को राशन वितरण किया गया
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क