सीखो और कमाओ योजना का लाभ उठायें छात्र : संदीप

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिये सीख और कमाओ योजना के अन्तर्गत संचालित मेडिकल लैब टेक्निशियन कोर्स का संचालन कर रही संस्था इन्दिरा गांधी कम्प्यूटर साक्षरता मिशन नई दिल्ली के जनपद केन्द्र आस्था आई.टी.आई. टपरी सहारनपुर में पंजीकृत छात्र एवं छात्राओ को वर्दी, किताबें एवं आई,डी, कार्ड का निःशुल्क वितरण किया गया। उक्त समारोह में केन्द्र प्रबंधक मोहम्मद अनस अन्य मोहम्मद शहज़ाद, सन्दीप कुमार आदि मोजूद रहे। 

उक्त सन्दीप कुमार ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने हेतू छात्रों को कोविड-19 से बचाव के लिये सचेत किया एवं सभी छात्रों को निर्देश देते हुऐ कहा भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यको के लिये चलाई जा रही सीखो और कमाओ योजना का लाभ उठाऐ एवं कोर्स को सम्पूर्ण कर प्रयाप्त रोजगार प्राप्त कर कुशल एवं कौशल भारत बनाने में सहयोग देने के साथ-साथ भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सही ढंग से सामना करने के लिये हमेशा तैयार रहे।