फ्रेंडशिप डे पर आया आरआरआर का पहला गाना, राम चरण-एनटीआर की दोस्ती दिला देगी जय-वीरू की याद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण और एनटीआर की मोस्टअवेटेड फिल्म आरआरआर का म्यूजिक वीडियो रिलीज किया गया है। फ्रेंडशिप डे के मौके पर फिल्म का गाना दोस्ती रिलीज किया गया है। दोस्ती के म्यूजिक वीडियो को डायरेक्टर एस एस राजामौली ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इन्हें पांच सिंगर्स ने गाया है। अनिरुद्ध रविचंद्रन, विजय येसुदास, अमित त्रिवेदी, हेमाचंद्रा और याजिन निजार ने अपनी आवाज दी है। गाने को तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। 

यह वीडियो अपनी सिनेमैटोग्राफी के कारण भी ध्यान खींचती हैं। आरआरआर एक बहुभाषी फिल्म है जो इस साल 13 अक्टूबर को स्क्रीन पर आएगी। फिल्म 1920 के दशक में स्थापित है और दो स्वतंत्रता सेनानियों, अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम पर आधारित एक काल्पनिक कहानी है। आरआरआर, जो 2017 की ब्लॉकबस्टर बाहुबली द कन्क्लूजन के बाद राजामौली की पहली फिल्म है जिसे विश्व स्तर पर हिंदी, तेलुगु, मलयालम में एक साथ रिलीज होगी। 

बाहुबली के एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट, रे स्टीवेन्सन, एलिसन डूडी जैसे कई नाम फिल्मों में शामिल हैं। एसएस राजामौली और केवी विजयेंद्र प्रसाद साथ में किया है। के. के. सेंथिल कुमार ने सिनेमैटोग्राफी में काम किया है। आलिया आरआरआर फिल्म से साउथ इंडियन सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। आरआरआर 30 जुलाई, 2020 को रिलीज होने वाली थी। कोविड-19 महामारी के कारण इसमें देरी हुई थी और अब यह इस साल 13 अक्टूबर को रिलीज होगी।