सहारनपुर। सावन माह के द्वितीय सोमवार को आज चकराता रोड स्थित बाबा बागेश्वर मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं अपने परिवार के साथ मंदिर में पहुंचकर भोले बाबा का दूध,दही,शहद,बेलपत्र व गंगाजल आदि से जलाभिषेक किया और भगवान से देश व परिवार में सुख शांति की प्रार्थना की। इस बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार माहेश्वरी ने बताया की भोले के भक्त सुबह से ही जलाभिषेक करने आ रहे हैं और यहां पर सभी प्रकार के इंतजाम किए गए हैं जैसे कि सैनिटाइजर,सोशल, डिस्टेंसिंग और जो लोग बिना मास के यहां आ रहे हैं उनको मास्क भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं और लोग आराम से भगवान के दर्शन कर अपने घर की ओर जा रहे हैं प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से भी यहां पर सुरक्षा के चाक-चैबंद प्रबंध किए जा रहे हैं और लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो रही है।
वहीें दूसरी ओर सावन के दूसरे सोमवार के दिन आज भूतेश्वर मंदिर में बाबा भोले के जयघोष से प्रांगण गूंजने लगा और लोगों ने सुबह लगभग 4रू00 बजे से ही बाबा भोले का जलाभिषेक किया और भगवान से अपने सुख शांति की प्रार्थना की वही इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधक समिति के सदस्यों ने बताया कि आज सुबह भगवान की आरती के बाद लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर पूजा अर्चना करने पहुंचे और जलाभिषेक किया और भगवान से प्रार्थना की कि भगवान इसको कोरोना महामारी को भारत से खत्म करें जिससे कि लोग सुख शांति से अपना जीवन व्यतीत कर सकें।