गोंडा । आगामी 05 अगस्त को प्रधानमंत्री गरीब कन्याण अन्न योजना के तहत उचित दर दुकानों पर महत्वाकंाक्षी निःशुल्क खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम को पूरे जनपद में उत्सव में रूप में मनाया जाएगा। सोमवार को इस बावत डीएम मार्कण्डेय शाही व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने जिला पंचायत सभागार में वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक निर्देश दिएजिलाधिकारी श्री शाही ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक कोटे की दुकान पर प्रथम दिन कम से कम सौ लाभार्थियों को आमंत्रित कर उन्हें सरकारी थैले में प्रति यूनिट पांच किलो राशन मुफ्त में दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया यह खाद्यान्न, खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह मिलने वाले खाद्यान्न के अतिरिक्त दिया जा रहा है तथा इस योजना के तहत आगामी नवम्बर माह तक फ्री में राशन दिया जाएगा। जबकि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिमाह मिलने वाला मुफ्त राशन अगस्त तक ही मिलेगा। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाला राशन सशुल्क दिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी, एडीएम राकेश सिंह, एएसपी शिवराज, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर सूरज पटेल, सभी एसडीएम व पुलिस क्षेत्राधिकारी, डीएसओ, डिप्टी आरएमओ, सभी बीडीओ, ईओ, पूर्ति निरीक्षकगण, नगर निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
गरीबों को मिलेगा सम्मान, पांच अगस्त को प्रति यूनिट मुफ्त में मिलेगा 5 किलो राशन
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क