टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच चढ़ा बारिश की भेंट, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टीमों की खेल-भावना ने क्रिकेट फैन्स का जीता दिल

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इस मैच में महज तीन ओवर का ही खेल हो सका। इस तरह से ड्वेन ब्रावो का कैरेबियाई धरती पर यह आखिरी इंटरनेशनल मैच पूरा नहीं हो सका। मैच भले ही बारिश की भेंट चढ़ गया हो, लेकिन इस दौरान दोनों टीमों की खेल-भावना ने क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया। विंडीज के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज से कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया है। इन तस्वीरों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के हाथों में क्रिस गेल की जर्सी नजर आ रही है, जबकि कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के हाथों में बाबर आजम की जर्सी। 

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी थी, लेकिन बाद में एक मैच कम कर दिया गया। इस सीरीज के दौरान तीन मैच बारिश की भेंट चढ़े, जबकि महज एक मैच का नतीजा आया। सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी।

इस फोटो में वेस्टइंडीज के कप्तान बाबर आजम कैरेबियाई क्रिकेटर निकोलस पूरन से कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। यह सीरीज ब्रावो के लिए बहुत खास थी, क्योंकि कैरेबियाई धरती पर वेस्टइंडीज की ओर से यह उनकी आखिरी इंटरनेशनल सीरीज थी।