जर्जर हो गया ए एन एम सेंटर

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

 पवई-आज़मगढ़। पवई विकासखंड के मित्तूपुर बाजार में बना पुराना ए एन एम सेन्टर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है बारिश होने पर सर छुपाने की जगह नही होती ऐसी जगह अन्य काम टीकाकरण आदि कार्य कैसे हो सकता है बताते चले कि जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर पवई ब्लॉक क्षेत्र के मित्तूपुर बाजार में बना एएनएम सेंटर बदहाली का शिकार हो गया है।जिससे गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं को इलाज व टीकाकरण आदि के लिए दूर जाना पड़ता है।स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपए खर्च कर मित्तूपुर बाजार में एएनएम सेंटर बनाया गया लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। केंद्र पर न तो पर्याप्त संसाधन हैं और ना ही कोई सुविधा है। सेंटर की दीवार टूट चुकी है चारों तरफ उगी घास से सेंटर जंगल में तब्दील हो गया है। बरसात में छत से पानी टपकता है।कई बार तो छत का प्लास्टर गिरने से कर्मी चोटिल भी हो चुके हैं।ऐसे में अंदर बैठकर काम करना जोखिम भरा है।जिसकी वजह से एएनएम को बाहर पेड़ के नीचे बैठ कर मरीजों को देखना पड़ता है।दवाओं के रखरखाव पर भी असर पड़ रहा है।इलाज के लिए लोगों को 15 किलोमीटर दूर ब्लॉक मुख्यालय अथवा गैर जनपद के जलालपुर जाना पड़ता है। क्षेत्र के कई गणमान्य लोग प्रधान-रामधनी,सदस्य-सन्तोष जायसवाल,शैलेश गुप्ता, मुकेश वर्मा,रामकुमार यादव,मोहर्रम अली,जितेन्द्र सोनी,राकेश सोनकर,चिन्टू मिश्रा अन्य लोग जिलाधिकारी जी से इस सामाजिक समस्या पर ध्यान देने की और पुनर्निर्माण करने की मांग की है।