भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक टेस्ट सीरीज शुरू भी नहीं हुई है और खिलाड़ियों की चोट ने टीम मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ानी शुरू कर दी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से नॉटिंघम में खेला जाना है, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और आवेश खान पहले ही टेस्ट सीरीज से आउट हो चुके हैं और अजिंक्य रहाणे भी चोट के चलते प्रैक्टिस मैच में नहीं खेल सके थे। कप्तान विराट कोहली की पीठ में भी अकड़न की शिकायत थी, लेकिन वह अब प्रैक्टिस सेशन में लौट चुके हैं। इन सबके बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने बताया है कि क्यों टीम इंडिया को इंग्लैंड में अपने खिलाड़ियों की चोट से परेशान होने की जरूरत नहीं है। इंजमाम का मानना है कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ बहुत ज्यादा मजबूत है और इसीलिए खिलाड़ियों की चोट का असर टीम के प्रदर्शन पर शायद ही पड़े।
अपने यूट्यूब वीडियो में इंजमाम ने कहा, 'इंग्लैंड में खिलाड़ियों की चोट ने टीम इंडिया के लिए कुछ दिक्कतें पैदा कर दी हैं। सुंदर और गिल अनफिट हैं, विराट कोहली की पीठ में अकड़न की शिकायत थी, लेकिन वह पहले टेस्ट के लिए फिट होने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। अजिंक्य रहाणे के साथ भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की समस्या है। अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ बहुत मजबूत है। उनके कुछ अहम खिलाड़ी अनफिट भी होते हैं, तो ऐसे में टीम के लिए ज्यादा समस्या नहीं होगी।' इंजमाम ने टीम इंडिया की मजबूत बेंच स्ट्रेंथ का क्रेडिट पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को दिया है, जिन्होंने युवा खिलाड़ियों पर काफी काम किया है।
इंजमाम ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ, जो श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, दोनों इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। मुझे नहीं लगता कि टीम इंडिया खिलाड़ियों की चोट को लेकर ज्यादा चिंतित होगी। ऑस्ट्रेलिया में भी टीम को ऐसी ही परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया घबराई नहीं। युवा क्रिकेटरों ने मैच्योरिटी दिखाई और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई। युवा क्रिकेटर ऐसे खेले, जैसे वे सालों से खेल रहे हों, तो बेंच स्ट्रेंथ का बहुत ही महत्व है। मैं इसके लिए राहुल द्रविड़ को क्रेडिट दूंगा। श्रीलंका में भी टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीती और टी20 सीरीज में 1-0 से आगे है।'