मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र के भिनटोलिया गांव में घाघरा नदी में तेज कटाव कई दिनों से चल रहा था रिश्तेदारी में आई हुई दो लड़की एवं एक लड़का नदी में हो रहे कटान हो को देखने गए तीन लोग कटान की जद में आने से बह गए। जिसमें से एक को ग्रामीणों ने मौके पर बचाया दो की तलाश अभी भी जारी है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे दोनों की कर रही है तलाश जारी।
घाघरा नदी के कटान की जद में आने से तीन लोग बहे
युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क