सोलन/धर्मशाला : कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर सोलन से कैथलीघाट के बीच पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया। मलबा आने के बाद एनएच बाधित हो गया है। पुलिस व फोरलेन निर्माता कंपनी की टीम मौके पर पहुंच कर सड़क को बहाल करने में जुटी हुई है। वहीं ट्रैफिक को चंबाघाट-बसाल-कंडाघाट रूट से डायवर्ट किया गया है। जानकारी के अनुसार यह भूस्खलन ब्रुरी के समीप लगभग पौने ग्यारह बजे हुआ। भूस्खलन के बाद दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं।
पिछले तीन दिन से कांगड़ा में हो रही बारिश से गुरुवार को राहत मिली। हालांकि जिले में अभी तक बादल छाए हैं, पर बारिश नहीं हुई। जिले में पिछले कल से बंद पड़ी 9 सड़कों को खोलने में लोक निर्माण विभाग जुटा हुआ है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि गुरुवार को अभी तक कहीं से भी किसी नुकसान की कोई जानकारी नहीं आई है।